एन० सी० सी० शिविर - N.C.C. Camps

एन० सी० सी० शिविर (N. C. C. Camps)

NCC Camps

एन० सी० सी० कैडिट्स के लिए प्रतिवर्ष निम्नलिखित शिविर आयोजित किये जाते हैं।

  1. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Annual Training Camp)
  2. समाज सेवा शिविर (Social Service Camp) 
  3. अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (All India Summer Training Camp)
  4. एडवांस नेतृत्व कोर्स (Advance Leadership Course)
  5. Course at Himalayan Mounteering Insitute Darjeeling and Manali
  6. पैरा ट्रूपर्स शिविर (Para Troopers Camp)
  7. Attachment to regular army
  8. राष्ट्रीय एकता शिविर (National Integration Camp)
  9. गणतन्त्र दिवस शिविर (Republic Day Camp)
  10. हैकिंग और ट्रेकिंग शिविर (Heaking and Treaking Camp)
  11. थल सैनिक शिविर (Thal Senik Camp)
  12. स्वतन्त्रता दिवस शिविर (independence Day Camp)

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Annual Training Camp)

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडिटों को सामूहिक रूप से 'ए', 'बी' एवं 'सी' परीक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण देना तथा कैडिटों में नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ड्रिल, किट लेआउट, क्वार्टर गार्ड, फायरिंग, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।

शिविर की समय सारणी (Time Table of Camp)

1 रिवेली (जगाने का बिगुल) 6.00 बजे 
2 ड्रिल 6.30 से 7.10 तक
3 नाश्ता 7.10 से 8.10 तक
4 प्रशिक्षण 8.10 से 10.5 तक
5 चाय अवकाश 10.5 से 11.30 तक
6 दोपहर का भोजन

11.30 से 14.30 तक

7 आराम 14.30 से 15.30 तक
8 चाय 15.30 से 16.00 तक
9 खेल-कूद/प्रतियोगितायें 16.00 से 17.00 तक
10 नहाना धोना 17.00 से 18.00 तक
11 रिट्रीट (रात्रि का बिगुल) 18.00 बजे
12 रोल काल (गिनती परेड) 18.15 से 18.30 तक
13 सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगितायें  18.30 से 20.30 तक
14 रात्रि का भोजन 20.30 से 21.30 तक
15 व्यक्तिगत समय 21.30 से 22.00 तक
16 लाइट बुझाना 23.00 बजे


शिविर के अधिकारी (Camp Officers)

शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों की नियुक्तियाँ की जाती हैं–
(1) कैम्प कमांडेण्ट– शिविर को सुचारू रूप से चलाने का उत्तरदायित्व इसी का है। इसी के निर्देशन में शिविर में सभी क्रियाकलाप होते हैं। 
(2) डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट– इस पर शिविर के एकाउण्ट और सुरक्षा का उत्तरदायित्व है।
(3) ट्रैनिंग ऑफीसर– इस पर शिविर में कैडिट्स को प्रशिक्षण देने का उत्तरदायित्व है।
(4) कैम्प एडजूटेण्ट– शिविर के अन्दर अनुशासन तथा अन्य गतिविधियों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना इनकी जिम्मेदारी है।
(5) कैम्प क्वार्टर मास्टर– इनका मुख्य कार्य राशन, रहने का स्थान, स्टोर तथा शिविर के लिए प्रत्येक आवश्यक वस्तु की व्यवस्था करना है।
(6) मैसिंग ऑफीसर– स्टोर से सामान दिलवाना, मीनू के अनुसार सही समय पर सफाई का ध्यान रखते हुए भोजन तैयार कराना और कैडिटों को वितरित कराना इनका मुख्य काम है।
(7) ड्यूटी ऑफीसर– शिविर की सभी गतिविधियों पर नजर रखना, प्रतिदिन शिविर के महत्वपूर्ण स्थानों को चैक करना, गार्ड को तैयार करवाना, चढ़वाना आदि ड्यूटी आफीसर के कार्य हैं। इनकी ड्यूटी 24 घण्टे की होती है। ड्यूटी समाप्ति के बाद निश्चित प्रारूप पर यह अपनी रिपोर्ट एडजून्टेट को देते हैं।

उपरोक्त अफसरों की मदद के लिए जे० सी० ओ० क्वार्टर मास्टर, जे० सी० ओ० एडजूटेण्ट, कैम्प सीनियर जे० सी० ओ०, कैम्प आर्डरली सार्जेण्ट तथा कैडिट्स की विभिन्‍न पदों पर नियुक्तियाँ की जाती हैं। इसके अतिरिक्त कैम्प कमाण्डेण्ट स्वागत समिति, अग्रिम खरीद समिति, खेलकूद समिति, प्रशिक्षण समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, भोजन समिति तथा प्रतियोगिता समिति का गठन करते हैं।

किट ले-आउट  (Kit Layout)

एन० सी० सी० में “किट ले-आउट” की प्रतियोगिता होती है। किट ले आउट करते समय एन० सी० सी० कैडिटों को निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

  1. सभी व्यक्तिगत सामान; जैसे– दरी, कम्बल, बक्सा आदि स्टोर रूम में अथवा टैण्ट के बाहर ठीक प्रकार से रखें।
  2. दरी एवं कम्बल 1' × 3' × 3' साइज में मोड़ें।
  3. पीटी शूज साफ और उनके फीते बँधे हों।
  4. सभी सामान; जैसे– मग, प्लेट, बाल्टी, लालटेन आदि साफ करके रखना चाहिए।
  5. कोई सामान; जैसे- अण्डरवियर, बनियान, तौलिया आदि बाहर नहीं पड़ा होना चाहिए।
  6. सामान की ड्रेसिंग कीजिए।
  7. यदि टैण्ट में किट ले-आउट करना है, तो टैण्ट के खूँटे एक लाइन में तथा टैण्ट की रस्सी खिंची हुई होनी चाहिए।
  8. दिन के समय टैण्ट के सामने और पीछे की प्लाई ठीक से मोड़कर बाँधें।
  9. टैण्ट के चारों ओर 18' × 18' साँप खाई खोदें।
  10. टैण्ट के सामने खाली जगह में दाहिनी तरफ 1.5' रेत का टीला और बायीं ओर 1.5' × 1.5' कूड़ादान बनाएं।
  11. साँप काटे का सामान; जैसे-चाक्‌, सादे पानी की बोतल, लकड़ी की दो मजबूत छड़ें, दो पतली रस्सियाँ, मोटे गत्ते में सावधानीपूर्वक बाँधकर पोल पर लटका देनी चाहिए।
  12. टेण्ट के बाहर सामने पोस्ट पर टेण्ट कमाण्डर और टेण्टवासियों के नाम की सूची टाँगे।
  13. साफ किया हुआ लालटेन टेण्ट के पिछले पोल पर लटकाएँ।

Next Post Previous Post