गणतन्त्र दिवस कैम्प में चयन प्रक्रिया (Selection process in Republic Day Camp)

गणतन्त्र दिवस कैम्प में चयन प्रक्रिया (Selection process in Republic Day Camp)

Selection process of ncc cadet in republic day camp

कैड़िट गणतंत्र दिवस की परेड में जो प्रतिवर्ष दिल्ली में 26 जनवरी को होती है, भाग लेते हैं। इस कैम्प में भाग लेने के लिए कैडिट्स का चयन निम्न प्रक्रिया से होता है–
सर्वप्रथम बटालियन स्तर पर कैडिट्स का चयन किया जाता है। इस चयन में निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाता है।

  1. कैडिट प्रथम/द्वितीय वर्ष का एन० सी० सी० कैडिट हो।
  2. कैडिट का कद लम्बा, शारीरिक गठन, टर्न आउट, ड्रिल बाधा दौड़, मैप रीडिंग, फायरिंग आदि में अच्छा होना चाहिए तथा उसका बौद्धिक स्तर भी उच्च होना चाहिए।

बटालियन स्तर पर कैडिट्स का चयन हो जाने पर ग्रुप हैड क्वार्टर में चयन होता है जो कैडिट्स ग्रुप के द्वारा चुने जाते हैं, उनको एन० सी० सी० निदेशालय के कैम्प में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। यह प्रशिक्षण कैम्प 10-12 दिन का होता है। इस प्रशिक्षण कैम्प में अन्तिम रूप से कैडिट्स को गणतन्त्र दिवस कैम्प दिल्‍ली के लिए चुना जाता है। इस प्रकार से सभी निदेशालयों से कैडिट्स की टीम दिल्ली पहुँचती है। वहाँ इन टीमों को विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ता है तथा सब प्रतियोगिताओं के आधार पर 'सर्वोत्तम निदेशालय' घोषित किया जाता है। इसके साथ ही साथ गणतन्त्र दिवस कैम्प के लिए चुने गये कैडिट्स को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं–
(1) ब्लेजर, गर्म पेण्ट, सफेद कमीज, एन० सी० सी० टाई, जूते एवं मोजे निःशुल्क।
(2) दिल्‍ली के आस-पास का क्षेत्र एवं आगरा का निःशुल्क भ्रमण।
(3) 'सेना दिवस' की परेड देखने की सुविधा।
(4) राष्ट्रपति के 'एट होम' पार्टी में सम्मिलित होने की सुविधा।
(5) कैडिट्स प्रधानमंत्री की एन० सी० सी० रैली में भाग लेते हैं और प्रधानमंत्री के द्वारा उन्हें पार्टी दी जाती है।
(6) कैडिट्स को एन० सी० सी० महानिदेशक द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित नगद पुरस्कार दिये जाते हैं–

  1. गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने पर– 1,000 रू
  2. गार्ड ऑफ ऑनर में प्रतिभाग करने पर– 500 रू
  3. गणतन्त्र दिवस परेड चयनित कैडेट्स– 300 रु
  4. बेस्ट कैडिट कम्पटीशन एट आर० डी० सी० (प्रथम)– 1,500 रू
  5. बेस्ट कैडिट कम्पटीशन एट आर० डी० सी० (द्वितीय)– 1,000 रू
  6. बेस्ट कैडिट कम्पटीशन एट आर० डी० सी० (तृतीय)– 600 रु
  7. बेस्ट कैडिट कम्पटीशन एट आर० डी० सी० (चतुर्थ )–300 रु
  8. पोजीशन होल्डर इन आर डी० सी०; कम्पटीशन अदर दैन बेस्ट कैडिट कम्पटीशन (प्रथम)– 1000 रु
  9. पोजीशन होल्डर इन आर० डी० सी० कम्पटीशन अदर दैन बेस्ट कैडिट कम्पटीशन (द्वितीय)– 600 रु
  10. पोजीशन होल्डर इन आर० डी० सी० कम्पटीशन अदर दैन बेस्ट कैडेट कम्पटीशन (तृतीय)– 400 रु

Next Post Previous Post