जोरू का गुलाम - अकबर बीरबल की कहानी

जोरू का गुलाम - अकबर बीरबल की कहानी 

बादशाह अकबर और बीरबल बातें कर रहे थे। बात मियां-बीवी के रिश्ते पर चल निकली तो बीरबल ने कहा—”अधिकतर मर्द जोरू के गुलाम होते हैं और अपनी बीवी से डरते हैं।”
“मैं नहीं मानता।” बादशाह ने कहा।
“हुजूर, मैं सिद्ध कर सकता हूं।” बीरबल ने कहा।
“सिद्ध करो”

“ठीक है, आप आज ही से आदेश जारी करें कि किसी के भी अपने बीवी से डरने की बात साबित हो जाती है तो उसे एक मुर्गा दरबार में बीरबल के पास में जमा करना होगा।”

बादशाह ने आदेश जारी कर दिया।
कुछ ही दिनों में बीरबल के पास ढेरों मुर्गे जमा हो गए, तब उसने बादशाह से कहा—”हुजूर, अब तो इतने मुर्गे जमा हो गए हैं कि आप मुर्गीखाना खोल सकते हैं। अतः अपना आदेश वापस ले लें।”

बादशाह को न जाने क्या मजाक सूझा कि उन्होंने अपना आदेश वापस लेने से इंकार कर दिया। खीजकर बीरबल लौट गया। अगले दिन बीरबल दरबार में आया तो बादशाह अकबर से बोला—हुजूर, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पड़ोसी राजा की पुत्री बेहद खूबसूरत है, आप कहें तो आपके विवाह का प्रस्ताव भेजूं ?”

“यह क्या कह रहे हो तुम, कुछ तो सोचो, जनानाखाने में पहले ही दो हैं, अगर उन्होंने सुन लिया तो मेरी खैर नहीं।” बादशाह ने कहा।
“हुजूर, दो मुर्गे आप भी दे दें।” बीरबल ने कहा।

बीरबल की बात सुनकर बादशाह झेंप गए। उन्होंने तुरंत अपना आदेश वापस ले लिया।

Wife's slave - Akbar Birbal Story

Emperor Akbar and Birbal were talking about When the talk went on in the relationship between Mian-Bīvī, Birbal said, "Most men are Zoro's slaves and they are afraid of their wife."
"I do not believe." The emperor said.
"Hujoor, I can prove." Birbal said.
"Prove"

"Okay, you must issue an order from today that if anybody is afraid of his wife, then he will have to be deposited in a rooftop court beside Birbal."

The King issued the order.
In a few days, a large number of poultry was collected near Birbal, then he said to the emperor, "Hudhur, now there are so many poultry deposits that you can open the poultry. So withdraw your order. "

The King did not know what the joke was, that he refused to withdraw his order. Birbal got angry and returned. The next day when Birbal came to the court, the king said to Akbar, Hujoor, reliable sources have shown that the daughter of the neighbor king is very beautiful, should you ask for a marriage proposal?

"What are you saying, you think, some are already in the Jananakhana, if they hear, then it is not mine." The emperor said.
"Hujoor, give two chickens to you too." Birbal said.

The king blushed after hearing Birbal. He immediately withdrew his order. 
Next Post Previous Post