सबसे बड़ी चीज - अकबर बीरबल की कहानियाँ

सबसे बड़ी चीज - अकबर बीरबल की कहानियाँ 

एक दिन बीरबल दरबार में उपस्थित नहीं थे। ऐसे में बीरबल से जलने वाले सभी सभासद बीरबल के खिलाफ अकबर के कान भर रहे थे। अकसर ऐसा ही होता था, जब भी बीरबल दरबार में उपस्थित नहीं होते थे, तभी दरबारियों को मौका मिल जाता था। आज भी ऐसा ही मौका था।

बादशाह के साले मुल्ला दो प्याजा की शह पाए कुछ सभासदों ने कहा-”जहांपनाह ! आप वास्तव में बीरबल को आवश्यकता से अधिक मान देते हैं, हम लोगों से ज्यादा उन्हें चाहते हैं। आपने उन्हें बहुत सिर चढ़ा रखा है। जबकि जो काम वे करते हैं, वह हम भी कर सकते हैं। मगर आप हमें मौका ही नहीं देते।”

बादशाह को बीरबल की बुराई अच्छी नहीं लगती थी, अतः उन्होंने उन चारों की परीक्षा ली-”देखो, आज बीरबल तो यहाँ हैं नहीं और मुझे अपने एक सवाल का जवाब चाहिए। यदि तुम लोगों ने मेरे प्रश्न का सही-सही जवाब नहीं दिया तो मैं तुम चारों को फांसी पर चढ़वा दूंगा।” बादशाह की बात सुनकर वे चारों घबरा गए।

उनमें से एक ने हिम्मत करके कहा-”प्रश्न बताइए बादशाह सलामत ?” “संसार में सबसे बड़ी चीज क्या है ? और अच्छी तरह सोच-समझ कर जवाब देना वरना मैं कह चुका हूं कि तुम लोगों को फांसी पर चढ़वा दिया जाएगा।” बादशाह अकबर ने कहा- “अटपटे जवाब हरगिज नहीं चलेंगे। जवाब एक हो और बिलकुल सही हो।” “बादशाह सलामत ? हमें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।” उन्होंने सलाह करके कहा।

“ठीक है, तुम लोगों को एक सप्ताह का समय देता हूं।” बादशाह ने कहा।

चारों दरबारी चले गए और दरबार से बाहर आकर सोचने लगे कि सबसे बड़ी चीज क्या हो सकती है ?

एक दरबारी बोला-”मेरी राय में तो अल्लाह से बड़ा कोई नहीं।”

“अल्लाह कोई चीज नहीं है। कोई दूसरा उत्तर सोचो।” दूसरा बोला।
“सबसे बड़ी चीज है भूख जो आदमी से कुछ भी करवा देती है।” तीसरे ने कहा।
“नहीं…नहीं, भूख भी बरदाश्त की जा सकती है।”

“फिर क्या है सबसे बड़ी चीज ?” छः दिन बीत गए लेकिन उन्हें कोई उत्तर नहीं सूझा। हार कर वे चारों बीरबल के पास पहुँचे और उसे पूरी घटना कह सुनाई, साथ ही हाथ जोड़कर विनती की कि प्रश्न का उत्तर बता दें।
बीरबल ने मुस्कराकर कहा-”मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दूंगा, लेकिन मेरी एक शर्त है।” “हमें आपकी हजार शर्तें मंजूर हैं।” चारों ने एक स्वर में कहा-”बस आप हमें इस प्रश्न का उत्तर बताकर हमारी जान बख्शी करवाएं। 

बताइए आपकी क्या शर्त है ?” “तुम में से दो अपने कन्धों पर मेरी चारपाई रखकर दरबार तक ले चलोगे। एक मेरा हुक्का पकड़ेगा, एक मेरे जूते लेकर चलेगा।” बीरबल ने अपनी शर्त बताते हुए कहा।
यह सुनते ही वे चारों सन्नाटे में आ गए। उन्हें लगा मानो बीरबल ने उनके गाल पर कसकर तमाचा मार दिया हो। मगर वे कुछ बोले नहीं। अगर मौत का खौफ न होता तो वे बीरबल को मुंहतोड़ जवाब देते, मगर इस समय मजबूर थे, अतः तुरन्त राजी हो गए।

दो ने अपने कन्धों पर बीरबल की चारपाई उठाई, तीसरे ने उनका हुक्का और चौथा जूते लेकर चल दिया। रास्ते में लोग आश्चर्य से उन्हें देख रहे थे। दरबार में बादशाह ने भी यह मंजर देखा और वह मौजूद दरबारियों ने भी। कोई कुछ न समझ सका। तभी बीरबल बोले, ”महाराज, दुनिया में सबसे बड़ी चीज है-गरज। अपनी गरज से ये पालकी यहां तक उठाकर लाए हैं।” बादशाह मुस्कराकर रह गए। वे चारों सिर झुकाकर एक ओर खड़े हो गए।

Biggest thing - Akbar Birbal Story

One day Birbal was not present in the court. In this way, all the members of Birbal who were burning by Akbar's ears were against Birbal. It was often that whenever the Birbal was not present in the court, the courtiers would get an opportunity. There was a similar chance even today.

Some members of the Emperor's maternal uncle's two cups were asked, "Japnah! You actually consider Birbal more than the requirement, we want them more than people. You have kept them very head. However, we can do whatever they do. But you do not give us the chance. "

The Emperor did not like the evil of Birbal, so he tested the four of them - "Look, Birbal is not here today, and I want the answer to one of my questions. If you did not give me the correct answer to my question, then I will give you four gallows. "After hearing the King, they were all scared.

One of them courageously said, "Tell the question, the king is safe?" "What is the greatest thing in the world? And give a good thoughtful answer or else I have said that you will be hanged. " The answer is one and it will be right. " Let us wait a few days. "He advised and said.

"Well, you give people a week's time." The emperor said.

The four courts went away and came out of the court and started thinking that what could be the biggest thing?

A courtier said - "In my opinion there is no one bigger than Allah."
"Allah is not something. Think of another answer. "
"The biggest thing is hunger that gives anything to a person." The third said.
"No ... No, hunger can also be tolerated."
"What's the biggest thing?" Six days passed but they did not get any answers. After defeating, they reached four Birbal and narrated it to the whole incident, adding a hand and requesting the answer to the question.

Birbal smiled and said- "I will answer your question, but I have a condition." "We have approved your thousand conditions." Four of them said in one voice: "You just let us know the answer to this question and save our lives. Tell me what is your condition? "" Two of you will take my coconut on your shoulders and take it to the court. One will catch my hookah, one will carry my shoe. "Birbal said, stating his condition.

As soon as they heard this, they all came to silence. They thought that Birbal had slapped his cheek tightly on his cheek. But they did not say anything. If there was no fear of death, he would give a brief answer to Birbal, but he was compelled at this time, so promptly agreed.

The two raised Birbal's coconut on their shoulders, the third one carried them with their hookah and fourth shoe. On the way people were watching them with surprise. The king also saw this form in the court and the present court also found it. Nobody could understand. Birbal said, "Maharaj is the biggest thing in the world - the need By their own need they have brought this sedan up here. "The king smiled and smiled. They stood side by side with their heads bent.
Next Post Previous Post