Vastu Tips: लगभग हर व्यक्ति के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि चलते-चलते रास्ते में उसे कोई सिक्का या नोट पड़ा हुआ मिल गया हो। ऐसे में मन में एक अजीब-सी खुशी भी होती है और साथ ही एक सवाल भी उठता है- इन पैसों का किया क्या जाए?
कोई तुरंत उठा लेता है, कोई सोचता है कि कहीं गलत तो नहीं होगा, तो कोई इसे मंदिर या जरूरतमंद को देने का मन बना लेता है। लेकिन हमारे शास्त्रों में इस स्थिति को लेकर कुछ अलग-अलग बातें कही गई हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना केवल एक संयोग नहीं माना जाता। यह आने वाले समय से जुड़ी कुछ बातों की ओर इशारा करता है। इसलिए ऐसे मौके पर बिना सोचे-समझे फैसला करने के बजाय थोड़ी समझदारी दिखाना ही बेहतर माना जाता है।
रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना
माना जाता है कि यदि आपको चलते समय सड़क पर सिक्का या नोट पड़ा दिखाई दे, तो यह खाली जेब भरने का मौका भर नहीं होता। कई मान्यताओं के अनुसार यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके प्रयासों का फल मिलने का समय नजदीक है। खासतौर पर सिक्का मिलना इस बात से जोड़ा जाता है कि व्यक्ति जो मेहनत कर रहा है, उसका परिणाम उसे आगे चलकर जरूर देखने को मिलेगा।
सुबह के समय पैसे मिलना
अगर सुबह घर से निकलते ही रास्ते में पैसे मिल जाएं, तो इसे खास माना जाता है। ऐसा समझा जाता है कि दिन की शुरुआत किसी अच्छे संकेत के साथ हो रही है और आगे के कामों में सहजता बनी रह सकती है। वहीं कुछ लोगों को तो पूरा बटुआ या पर्स तक मिल जाता है, जिसे पारिवारिक या पैतृक मामलों से जोड़कर देखा जाता है।
काम पर जाते समय रास्ते में पैसे मिलना
अगर आप किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हों और उसी दौरान रास्ते में आपको पैसे पड़े मिल जाएं, तो इसे अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में यह समझा जाता है कि जिस उद्देश्य से आप निकले हैं, उसमें रुकावटें कम होंगी और काम आसानी से पूरा हो सकता है। कई लोग इसे आने वाली किसी अच्छी खबर से भी जोड़कर देखते हैं।
घर लौटते समय पैसे मिलना
वहीं अगर कोई व्यक्ति दिनभर का काम निपटाकर घर लौट रहा हो और रास्ते में उसे पैसे मिल जाएं, तो इसे अलग तरह से देखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह संकेत देता है कि निकट भविष्य में आय से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में जा सकता है या खर्चों का दबाव कुछ कम हो सकता है।
रास्ते में पड़ा हुआ सिक्का या नोट मिलना
रास्ते में पड़ा सिक्का मिलना अक्सर नए काम या नई जिम्मेदारी से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि ऐसा सिक्का यह बताता है कि जल्द ही कोई नया अवसर सामने आ सकता है, जिसमें मेहनत के साथ-साथ अनुभव भी बढ़ेगा।
वहीं दूसरी तरफ नोट का मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके हाथ में कोई अहम फैसला या जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे संभालकर चलना जरूरी होगा।
मिले हुए पैसों का क्या करें?
जब किसी को रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलते हैं तो यह सवाल सबसे ज्यादा उलझन में डालता है। कई मान्यताओं के अनुसार रास्ते में मिले पैसों को तुरंत खर्च नहीं करना चाहिए। आप चाहें तो उन्हें अपने पर्स में अलग रख सकते हैं या घर में किसी सुरक्षित जगह पर रख दें।
कुछ लोग इन्हें मंदिर में चढ़ा देते हैं, जो उनकी आस्था से जुड़ा होता है। लेकिन बिना सोचे-समझे इन्हें उड़ा देना सही नहीं माना जाता।
रास्ते में पड़ा हुआ सोना मिलना
पैसों के मुकाबले सोने को लेकर मान्यताएं अलग हैं। ज्योतिष शास्त्र में सोना खोना और मिलना दोनों ही स्थितियों को ठीक नहीं माना गया है। इसीलिए कहा जाता है कि रास्ते में पड़ा हुआ सोना उठाने से बचना चाहिए। इसे व्यक्ति के लिए उलझनों और परेशानी का कारण माना गया है, इसलिए ऐसी स्थिति में दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा जाता है।
कुल मिलाकर रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलना डरने की बात नहीं है। लेकिन हर बार ऐसा होने से हर बार कोई बड़ा मतलब निकले यह भी जरुरी नहीं है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इसे हल्के में लेने की भी सलाह नहीं दी गई है। जब भी कभी आपको रास्ते में गिरे हुए पैसे मिलें, तो आपको समझदारी के साथ ही उन पैसों का उपयोग करना चाहिए।

