साईं बाबा की आरती | Sai Baba Aarti Lyrics

Sai Baba aarti : शिरडी के साई बाबा न हिन्दू हैं, न मुसलमान, वे अपने भक्तों के दुःख दर्द दूर करने में पूर्ण रुपेण सक्षम माने जाते हैं। अपने जीवन काल में इन्होने बहुत से चमत्कार दिखाये। साईं बाबा के ११ वचनों के अनुसार आज भी वे अपने भक्तों की सेवा के लिए तुरंत ही उपलब्ध हो जाते हैं। साईं बाबा जी के चमत्कार विचित्र माने जाते हैं। भक्तजन बाबा की आरती द्वारा उन्हे स्मरण करते हैं। 

sai baba aarti

साईं बाबा की आरती | Sai Baba Aarti

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अव-तरे, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥
दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे।

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे।

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे।

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

Tags : sai baba aarti in hindi, shirdi sai baba aarti, evening sai baba aarti, sai baba aarti song, sai baba aarti lyrics in hindi, sai baba aarti lyrics in english, sai baba aarti download, sai baba aarti hindi.

Next Post Previous Post