एन०सी०सी० का सामान्य परिचय General Introduction of NCC

एन० सी० सी० का सामान्य परिचय

राष्ट्रीय कैडिट कोर के उद्देश्य (Aims of N.C.C.)

एन० सी० सी० के उद्देश्य निम्नलिखित हैं–
  1. देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्म निरपेक्षता, रोमांच, सपोर्ट मैनशिप तथा निःस्वार्थ सेवा-भाव का संचार करना।
  2. संगठित, प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवकों का एक मानव संसाधन तैयार करना। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना एवं देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना।
  3. सशस्त्र सेना में जीविका (कैरियर) बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु उचित वातावरण प्रदान करना।

राष्ट्रीय कैडिट कोर का ध्येय सूत्र (Motto of N.C.C.)

एन० सी० सी० का ध्येय सूत्र है– एकता और अनुशासन (Unity and Discipline)

राष्ट्रीय कैडिट कोर में अनुशासन की विशेषताएं (Characteristics of N.C.C. Discipline)

एन० सी० सी० में अनुशासन की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं–

  1. मुस्कराते हुए आज्ञा का पालन करो। (Obey with smile)
  2. समय के पाबन्द रहो। (Be Punctual)
  3. निःसंकोच कठिन परिश्रम करो। (Work hard without fuss)
  4. बहाने न बनाओ एवं झूठ मत बोलो। (make no excuses and tell no lies)

राष्ट्रीय कैडिट कोर के कैडिट की शपथ (Oath of N.C.C.)

मैं ........................ प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं सच्चाई और श्रद्धा से अपने देश की सेवा करूँगा तथा एन० सी० सी० के नियमों तथा अधिनियमों का पालन करूँगा और अपने कमाण्डिंग ऑफीसर के आदेश के अनुसार हर परेड एवं कैम्प में पूर्ण शक्ति के साथ सम्मिलित रहूँगा।

राष्ट्रीय कैडिट कोर का झण्डा (Flag of N.C.C.)

Flag of NCC
Flag of National Cadet Core

एन० सी० सी० एक अन्तर्सेवा संगठन है। इसलिए इसका झण्डा तीन रंग की, तीन समान खड़ी पट्टियों में बँटा हुआ है। इसमें सबसे पहले दाहिने लाल रंग की पट्टी, बीच में गहरी नीले रंग की पट्टी तथा बायें-आसमानी रंग की पट्टी है जो कि क्रमशः थल सेना, नौ सेना और वायु सेना का प्रतीक है। झण्डे के बीच में 16 पंखुड़ियों का बना एक चक्र है इसी चक्र के बीच में “N.C.C.” शब्द लिखा है। नीचे हिन्दी भाषा में एन० सी० सी० का आदर्श वाक्य 'एकता और अनुशासन' लिखा हुआ है।

एन० सी० सी० गान (N.C.C.'s Anthem)

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं।
अपनी मंजिल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है, 
हम सब भारतीय हैं ........................
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इसको, अपने खून से पाला है।
देश की रक्षा की खातिर, हम शमशीर उठा लेंगे,
हाँ हम शमशीर उठा लेंगे  ........................
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक हैं
हा हा हा एक हैं, हम सब भारतीय हैं।
मंदिर, गुरुद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का घड़ियाल कहीं, मुल्ला की है कहीं अजाँ।
एक ही अपना राम है, एक ही अल्ला ताला है,
एक ही अल्ला ताला है  ........................
रंग-बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन महफिल एक है,
हम सब हिन्दी हैं, हम सब हिन्दी हैं।
हा हा हा एक हैं, हो हो हो एक हैं।
हम सब भारतीय हैं।

भारत में एन० सी० सी० के निदेशालय (Head Quarters of N.C.C. in India)

राज्य स्तर पर देश को सत्रह निदेशालयों में विभाजित किया गया है जो सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए कार्य करते हैं। इन निदेशालयों के प्रमुख अपर महानिदेशक (A.D.G.) मेजर जनरल अथवा अन्य सेवाओं में उनके समकक्ष रैंक के अफसर होते हैं। प्रत्येक राज्य मुख्यालय के नियंत्रण में दो से ग्यारह तक ग्रुप मुख्यालय होते हैं जिनके प्रमुख कर्नल/ब्रिगेडियर या समकक्ष रैंक के अफसर होते हैं।
इन ग्रुप कमांडर्स के अधीन 5-7 एन० सी० सी० को बटालियन होती हैं जिनको लेफ्टी कर्नल/कर्नल रैंक के अफसर कमांड करता है। प्रत्येक वटालियन में कई कम्पनियाँ होती हैं जिनको एसोसियेट्स एन० सी० सी० ऑफीसर जिनका पद लेफ्टीनेण्ट से लेकर मेजर तक होता है, कमांड करते हैं। निदेशालय एवं उनके मुख्यालय का स्थान निम्न प्रकार है।

क्रमांक निदेशालय मुख्यालय का स्थान
1. महाराष्ट्र, गोवा, दीव एवं दमन  मुम्बई
2. तमिलनाडु एवं पुडुचेरी चेन्नई
3. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल
4. पश्चिम बंगाल एवं अण्डमान द्वीप समूह कोलकाता
5. बिहार एवं झारखंड पटना
6. उत्तर प्रदेश लखनऊ
7. उत्तराखंड देहरादून
8. दिल्ली दिल्ली
9. पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़
10. असम एवं नेफा शिलांग
11. कर्नाटक बंगलुरू
12. केरल एवं लक्षद्वीप त्रिवेन्द्रम
13. आन्ध्रप्रदेश सिकंदराबाद
14. ओड़िसा कटक
15. राजस्थान जयपुर
16. गुजरात, दादर एवं नगर हवेली अहमदाबाद
17. जम्मू एवं कश्मीर श्रीनगर

 

Next Post Previous Post