किसका पानी अच्छा - अकबर बीरबल की कहानी

किसका पानी अच्छा - अकबर बीरबल की कहानी 

एक बार अकबर ने भरे दरबार में अपने दरबारियो से पूछा, "बताओ किस नदी का पानी सबसे अच्छा है?"
सभी दरबारियो ने एकमत से उत्तर दिया, "गंगा का पानी सबसे अच्छा होता है"

लेकिन बादशाह के प्रश्न का उत्तर बीरबल ने नही दिया उसे मौन देखकर बादशाह बोले, "बीरबल तुम चुप क्यो हो?"

बीरबल बोले, "बादशाह हुजूर पानी सबसे अच्छा यमुना नदी का होता है"

बीरबल का यह उत्तर सुनकर बादशाह को बड़ी हैरानी हुई और बोले, "तुमने ऐसा किस आधार पर कहा है जबकि तुम्हारे धर्मग्रंथो में गंगा नदी के पानी को सबसे शुद्ध व पवित्र बताया गया है और तुम कह रहे हो कि यमुना नदी का पानी सबसे अच्छा होता है"

बीरबल ने कहा, "हुजूर मै भला पानी की तुलना अमृत के साथ कैसे कर सकता हूँ . गंगा में बहने वाला पानी केवल पानी नही बल्कि अमृत है इसीलिए मैंने कहा था कि पानी यमुना का सबसे अच्छा है" बादशाह और सभी दरबारी निरुत्तर हो गए और उन्हें मानना पड़ा कि बीरबल सही कह रहे है

Whose water is good - Akbar Birbal Story

Once Akbar asked his court in the court, "Which river water is best?"
All Darbario replied unanimously, "Ganga's water is the best"

But Birbal did not answer the question of the king, seeing the silence, the emperor said, "Birbal, why are you silent?"

Birbal said, "Emperor Huzoor water is the best Yamuna River"

After hearing Birbal's reply, the emperor was astonished and said, "On what basis have you said this, while in your holy scriptures the water of river Ganga is said to be the most pure and holy and you are saying that Yamuna river water would be the best is"

Birbal said, "How can I compare good water to the nectar?" The water flowing in the Ganges is not only water but also nectar, that is why I said that water is the best of the Yamuna. "The King and all the court officers became helpless and They had to believe that Birbal is right. 
Next Post Previous Post